Etawah में होम डिलीवरी कर्मी की मौत: परिजनों में कोहराम, ग्रामीण बोले- पुलिया का डिवाइडर टूटा होने से आए दिन होते हादसे
इटावा, अमृत विचार। बसरेहर थाना क्षेत्र के खड़कोली के पास विलंदा रजवाह में गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह टहलने के लिए अपने खेतों की तरफ गए हुए थे। तभी बंबा की पुलिया के नीचे बाइक के पीछे का हिस्सा पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो उसके पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखा। धीरे-धीरे काफी तादाद में लोगों की भीड़ बढ़ गई।
वही घटना की सूचना बसरेहर थाना प्रभारी समिति चौधरी को दी गई। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे बसरेहर थाना प्रभारी ने इटावा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर बंबा के अंदर बड़े शव को बाहर निकाल कर उसकी जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान सौरभ कुमार यादव उम्र 35 वर्षीय पुत्र रामसेवक यादव निवासी ऊनवा संतोषपुर थाना चौबिया जनपद इटावा के रूप में हुई।
जैसे ही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई तो घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने पिता का अकेला पुत्र था। वह अपने परिवार का पालन पोषण के लिए इटावा में होम डिलीवरी का काम करता था। घर में उसकी पत्नी अंजू देवी व दो बच्चे पलक 9 वर्षीय और आरव 7 वर्षीय हैं।
अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए वह प्राइवेट जॉब करता था लेकिन शाम को कोहरे की वजह से बसरेहर थाना क्षेत्र खड़काेली के पास विलंदा रजवाह की पुलिया का दोनों तरफ डिवाइडर न होने से यह हादसा हो गया और सौरभ कुमार की जान चली गई। वहीं बसरेहर थाना प्रभारी समित चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इटगांव कुम्हावर रोड खडकौली के पास विलंदा रजवाह की पुलिया का डिवाइडर दोनों तरफ टूटा होने के कारण आए दिन हादसा होते रहते हैं लेकिन प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिया के डिवाइडर को जल्द बनवाया जाए जिससे आगे हादसे न हो सके।
