Etawah: कंटेनर का डिजिटल लॉक तोड़कर पार किए मोबाइल, चार आरोपी गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद...
इटावा, अमृत विचार। दिल्ली से कोलकाता के लिए मोबाइल लेकर जा रहे एक कंटेनर का डिजिटल लॉक तोड़कर मोबाइल की चोरी करने में वांछित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के पास से चोरी किए गए 53 मोबाइल, एक क्रेटा कार, एक सोने का हार व पंद्रह लाख 68 हजार दो सौ अस्सी रुपया नगद बरामद हुए। नगदी पकड़े गए लोगों ने मोबाइल बेचकर प्राप्त किये थे। पकड़े गए सभी आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि दस जनवरी 2025 को ट्रांसपोर्ट मैनेजर दुर्गेश मिश्रा पुत्र त्रिगुणानन्द निवासी मड़कड़ा देवरिया ने थाना इकदिल थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि वह फर्म मेडालियन ट्रांसलीन एलएलपी में ट्रांसपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। फर्म की वाहन को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिये निकला था। वाहन में कुल 21 करोड़ रूपये का माल था।
31 दिसम्बर को जब कोलकाता डिपो में वाहन पहुंचा तो उसमें माल का मिलान करने पर 1.75 करोड़ रुपयों का माल कम पाया गया। जिस पर घटना की जानकारी करने के संबंध में गाड़ी पर लगे जीपीएस को चैक करने पर पाया गया कि ड्राइवरों ने इटावा के थाना इकदिल क्षेत्र अंतर्गत स्थित नारायण ढ़ाबा पर गाड़ी को काफी देर तक रोककर इलेक्ट्रानिक ताले के साथ छेड़छाड़ की गयी थी। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद छानबीन शुरू कर दी।
15 जनवरी 2025 को एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना इकदिल पुलिस ने कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उनके कब्जे से कुल 202 मोबाइल फोन, प्लास, पेचकस, डिजिटल लॉक, सील सहित चोरी की घटना में सहायक अन्य उपकरण एवं कुल दस लाख पचास हजार रुपये बरामद किए थे।
पकडे गए आरोपियों से हुई पूछताछ में अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों को क्रेटा कार सहित ग्वालियर बाईपास स्थित गौशाला के पास से गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में उनके कब्जे से कुल 53 मोबाइल, 16 लाख रूपये नकद, 01 सोने का हार तथा एक वाई-फाई डोंगल बरामद किया गया। पूछताछ में पकडे गए लोगों ने अपना नाम अमित कुमार सिंह पुत्र सतेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी तिलका मांझी जगदीशपुर थाना बरारी जनपद भागलपुर बिहार अतुल पुत्र राजकुमार निवासी अकराबाद थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़, विकास पुत्र सुनील कुमार निवासी- लोहगढ़ थाना अतरौली, जनपद अलीगढ़ व विकास पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी बाबूराम बजन की गली भिवाड़ी थाना भिवाड़ी जनपद भिवाड़ी हरियाणा हाल निवासी शकूरपुर बस्ती रेलवे स्टेशन के पास थाना शकूरपुर नई दिल्ली बताया। पकडे गए लोगों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने पकड़ी गई कार को भी सीज कर दिया।
यह भी पढ़ें- अब उमरा पर जाने के लिए भी लगवानी होगी वैक्सीन, इस दिन से सऊदी सरकार लागू करेगी नियम
