अब उमरा पर जाने के लिए भी लगवानी होगी वैक्सीन, इस दिन से सऊदी सरकार लागू करेगी नियम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। पिछले कुछ वर्षों में हज पर जाने वालों की संख्या में कमी और उमरा करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। सऊदी सरकार ने उमरा के लिए भीड़ देखते हुए अब टीकाकरण को जरूरी बना दिया है। यह नियम 10 फरवरी से लागू होगा।

सऊदी सरकार ने पहले 1 फरवरी से वैक्सीनेशन अनिवार्य बनाने का फैसला लिया था लेकिन अब नियम 10 फरवरी से लागू होगा।  हज के मास्टर ट्रेनर हाजी शारिक अलवी  ने बताया कि 10 फरवरी से जो लोग उमरा करने  जाएंगे, उन्हें टीकाकरण का प्रमाणपत्र देने के बाद ही सऊदी जाने की इजाजत मिलेगी।

हज से छह गुना कम पैसे में हो जाता उमरा 

हज का खर्च 4 लाख, उमरा 70 हजार रुपये में हो जाता है। हज करने में 40 दिन समय लगता है, जबकि उमरा में 15 दिन लगते हैं। हज और उमरा करने के लिए सऊदी जाने पर दोनों मामले में खान-ए- काबा और पैगंबर मोहम्मद साहब का रौजा की जियारत, मस्जिद- ए-नववी में इबादत करने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: राशनकार्ड ई-केवाईसी में आ रही दिक्कत, बुजुर्गों और बच्चों के फिंगर नहीं हो पा रहे स्कैन...विभाग ने उठाया ये कदम

 

संबंधित समाचार