कासगंज : जनपद में किया गया 20 हजार घरौनियों का वितरण

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

घरौनी से जमीन-जायददात के झगड़े खत्म होने में मिलेगी मदद

कासगंज, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत 20 हजार घरौनियों का वितरण किया गया। घरौनी वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण किसानों को दिखाया गया और उनका संदेश लोगों तक पहुंचाया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी मेधा रुपम के साथ-साथ  सदर विधायक देवेंद्र राजपूत और भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने ग्रामीणों को उनकी घरौनी के स्वामित्व कार्ड का वितरण किया। सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने कहा की जिले में लगभग 20 हजार घरौनियों का वितरण किया गया है। इन घरौनियों के वितरण से जमीन जायदाद को लेकर होने वाले लड़ाई झगड़े खत्म होंगे। ये सरकार का एक बहुत सराहनीय कार्य है। सरकार ग्रामीणों एवं किसान हित के लिए हर संभव कार्य कर रही है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकरी सचिन ने घरौनी के महत्व को बताया। कार्यक्रम में अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे। 

337

अमांपुर में विधायक व तहसीलदार ने किया घरौनियों का वितरण
अमांपुर। विकास खंड में क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा व तहसीलदार संदीप चौधरी ने क्षेत्र के ग्रामीणें को उनकी घरौनियों का वितरण किया। उन्हें स्वामित्व कार्ड बांटे गए। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल दीपक भारद्वाज, प्रियांशी गुप्ता, नरेन्द्र प्रताप, पंकज सक्सेना, सोमेन्द्र बाबू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार