केजरीवाल का ऐलान- अगर ‘AAP’ सत्ता में लौटी तो किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त में बिजली और पानी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आई तो किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी की योजना का लाभ देने के लिए निर्णायक कदम उठाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली के किराएदारों द्वारा उठाई गईं चिंताओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जहां भी जाता हूं, मुझे किराए पर रहने वाले लोग मिलते हैं और वे कहते हैं कि उन्हें अच्छे स्कूल और अस्पताल की सुविधा तो मिली हैं, लेकिन वे मुफ्त बिजली और पानी की योजनाओं से वंचित हैं।’’ इस मुद्दे के समाधान का आश्वासन देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव के बाद किराएदारों को भी जिनमें कई पूर्वांचल के हैं को भी मुफ्त बिजली और पानी का लाभ मिले।’’
उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के प्रत्येक किरायेदार के लिए उनकी गारंटी है कि यह लाभ किराए के घरों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक योजना लागू की जाएगी। आप सुप्रीमो की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दावा किया कि अपने खिसकते जनाधार को बचाने और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए केजरीवाल अपने पुराने, अधूरे वादों को दोहरा रहे हैं।
यादव ने सवाल किया, ‘‘किराएदारों को मुफ्त बिजली और पानी देने का यह नवीनतम झूठ एक पुराना हथकंडा है, जो उन्होंने 2015 और 2019 के दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले किया था। केजरीवाल पिछले 10 वर्षों में अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं और अब जब दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनके भ्रष्ट शासन की समाप्ति आसन्न है, तो वह उन्हें क्यों दोहरा रहे हैं?’’ एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केजरीवाल ने कहा कि वह जहां भी जाते हैं, किराएदार उन्हें बताते हैं कि उन्हें शहर के बेहतरीन विद्यालयों, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पतालों, मुफ्त बस यात्रा और मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है, लेकिन मुफ्त बिजली और पानी का लाभ नहीं मिलता।
बयान में आप नेता के हवाले से कहा गया है, ‘‘चुनावों के बाद जब हमारी सरकार बनेगी तो हम एक योजना पेश करेंगे और एक ऐसी प्रणाली बनाएंगे जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि दिल्ली में किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी का लाभ मिलना शुरू हो जाए।’’
केजरीवाल की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में रहने वाले हमारे किरायेदार भाइयों-बहनों के लिए अरविंद केजरीवाल जी की सौगात...आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अब दिल्ली में रहने वाले लाखों किरायेदार भी फ्री बिजली-पानी की योजना का लाभ उठा सकेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपनी इस घोषणा के साथ केजरीवाल जी ने फिर साबित कर दिया है कि वह दिल्ली के हर व्यक्ति की जरूरतों को समझते हैं और उन्हें पूरा भी करते हैं।’’
आप नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसी तरह की भावना व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘केजरीवाल जी द्वारा किराएदारों और पूर्वांचल भाइयों के लिए उठाया गया ऐतिहासिक कदम! दिल्ली में किराएदारों और पूर्वांचली भाइयों बहनों को फ्री इलाज, महिलाओं को फ्री बस यात्रा, और फ्री शिक्षा जैसी योजनाओं के बाद अब फ्री बिजली और पानी जैसी सुविधाएं भी मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल जी का यह कदम उनके जीवन में राहत और सम्मान लाने का एक बड़ा प्रयास है।’’
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब आम आदमी पार्टी पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने प्रचार अभियान को तेज कर रही है। परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। लगातार तीसरे कार्यकाल के लिये सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही आप ने अपने अभियान को कल्याणकारी पहलों के इर्द-गिर्द तैयार किया है, तथा मुफ्त सुविधाओं और बेहतर सार्वजनिक सेवाओं को पार्टी की मुख्य ताकत के रूप में पेश किया है।
ये भी पढे़ं: Saif Ali Khan Attack : हमलावर आक्रामक था लेकिन आभूषणों को हाथ नहीं लगाया, करीना कपूर ने पुलिस को बताया
