बहराइच: बाघ के हमले में किसान की मौत, खेत की रखवाली के लिए गया था ग्रामीण...गांव में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जंगल के निकट क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

बिछिया/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के रमपुरवा बनकटी गांव निवासी एक किसान शनिवार को खेत की रखवाली के लिए गया। वहां पर आए बाघ ने किसान पर हमला कर मार डाला। रविवार सुबह किसान का क्षत विक्षत शव जंगल के निकट मिला। इससे परिवार के लोग रोने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हमले से गांव में दहशत का माहौल है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमपुरवा के मजरा बनकटी गांव निवासी शिवधर चौहान (55) किसान थे। शनिवार शाम को वह खेत की रखवाली करने के लिए गए, लेकिन देर रात तक किसान वापस घर नहीं आया। इस पर परिवार के लोगों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं रविवार सुबह परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों ने शिवधर की खोजबीन की तो किसान का क्षत-विक्षत शव जंगल के निकट पड़ा मिला। बाघ ने किसान के चेहरे और शरीर के अन्य भाग को खा लिया। इससे परिवार के लोग रोने लगे। परिवार के लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। 

किसान के क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएफओ बी शिव शंकर ने बताया कि किसान की बड़े जंगली जीव के हमले में मौत हुई है। फिलहाल बाघ और तेंदुआ के पद चिन्ह की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया बाघ का ही हमला है। उधर वन क्षेत्राधिकारी ने मृतक के परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। निरंतर हो रहे हमलों से गांव के लोगों में नाराजगी है। सभी ने सुरक्षा की मांग की है।

ये भी पढ़ें-बहराइच: बाबा ने लगाई डांट तो घर से फरार हो गया किशोर...पहुंच गया लखनऊ

संबंधित समाचार