Bareilly: नई बसें मिलते ही खेल शुरू, ड्राइवरों-कंडक्टरों को 10 से 20 हजार देकर की जा रहीं आवंटित 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: बरेली रीजन में नई बसें आने के बाद आवंटन में वसूली का खेल शुरू हो गया है। बसें ड्राइवरों-कंडक्टरों को 10 से 20 हजार रुपये देकर आवंटित की जा रही हैं। इसमें वर्कशाप में तैनात एक बाबू पर पैसे लेने का आरोप लगाया गया है। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने जांच कराने की बात कही है।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय की तरफ से बरेली रीजन को 50 नई बसें आवंटित की जानी हैं। जिसमें से 10 नई बसें पिछले दिनों मिली थीं। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बरेली- मुरादाबाद क्षेत्र के नोडल अध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह ने आरोप लगाया कि बरेली रीजन के बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो में नई बसें मिलने के बाद पैसे लेकर चालक परिचालकों को दी जा रही हैं। इससे पहले भी रीजन के वर्कशाप में बिना काम कराए ही भुगतान करने का मामला सामना आया था।

इस मामले में एआरएम अरुण कुमार वाजपेई ने बताया कि नई बसों का आवंटन उन्हीं ड्राइवरों को किया जाता है जो पांच साल या उससे अधिक समय नौकरी कर चुके हैं। ड्राइवरों का डेटा भी देखा जाता है कि उनकी ओर से पूर्व में किसी बस से कोई हादसा तो नहीं हुआ है। योग्यता के आधार पर ही नई बसों का आवंटन हो रहा है। पैसे लेने की अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: कर्ज लेकर बनाई सोसाइटी...खोला कॉलेज, फिर बेच दी किसी और को..5 लोगों पर FIR

संबंधित समाचार