Bareilly: टैक्स नहीं भरा? आपके घर कभी भी पहुंच सकता है कुर्की का नोटिस! 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

500 भवन स्वामियों को भेजे जा चुके नोटिस, अब दो हजार और भेजे जाएंगे

बरेली, अमृत विचार: हाउस टैक्स जमा न करने वाले भवन स्वामियों को अब अतिरिक्त ब्याज जमा करना पड़ रहा है। अब सभी तरह की छूट को समाप्त कर दिया गया है। टैक्स विभाग ने अब सख्ती करते हुए कुर्की के नोटिस देने तेज कर दिए हैं।

जीआईएस सर्वे के बाद इस बार करीब 50 हजार नए भवन हाउस टैक्स के दायरे में आए और हाउस टैक्स दाताओं की संख्या बढ़कर 2.28 लाख हो गई है। नगर निगम ने 31 दिसंबर तक हाउस टैक्स जमा करने पर 5 से 10 प्रतिशत छूट दी थी। इसके अलावा डिजिटल भुगतान पर एक प्रतिशत अधिक की छूट भी प्रदान की गई। इसके बाद भी अब तक 48 करोड़ रुपये ही जमा हो पाए हैं।

छूट समाप्त होने के बाद हाउस टैक्स विभाग ने सख्ती शुरू की है तो भवनस्वामियों ने नगर निगम की दौड़ लगानी शुरू कर दी है। विभाग ने कम वसूली होने के कारण कुर्की के नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक करीब पांच सौ लोगों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। इसमें से सिर्फ एक होटल की कुर्की हो पाई है। अब दो हजार भवनस्वामियों को कुर्की की नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: नई बसें मिलते ही खेल शुरू, ड्राइवरों-कंडक्टरों को 10 से 20 हजार देकर की जा रहीं आवंटित 

संबंधित समाचार