Kannauj: सड़क हादसे में अधिवक्ता पुत्र की मौत; दोस्त घायल, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

तिर्वा, कन्नौज, अमृत विचार। अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता पुत्र की मौत हो गई। उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया। उसे पुलिस ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
थाना ठठिया के बंसरा सिमरिया गांव निवासी हेमराज पुत्र मूलचंद्र तहसील तिर्वा में अधिवक्ता हैं। उनका पुत्र शिवम उर्फ आशुतोष (19) कन्नौज स्थित स्कूल में कक्षा 12 का छात्र था। रविवार की सुबह अपने दोस्त कस्वे के अन्नपूर्णा नगर निवासी वंश गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता के साथ बाइक से बरकेगांव दवा लेने के लिए गया था।
वहां से दोनों बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। जैसे ही वे बरकेगांव की मोड़ पर पहुंचे तो अनियंत्रित गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को मेडिकल कालेज ले आई। यहां डॉक्टर ने शिवम को मृत घोषित कर घायल को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। मौत की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने अज्ञात वाहन चालक पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।