Etawah में युवक ने की खुदकुशी: हाईटेंशन लाइन के खंभे में लगाया फंदा, पत्नी से मुकदमे की वजह से था परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

ताखा, इटावा, अमृत विचार। ऊसराहार थाना क्षेत्र के गांव कुइता सरैया में युवक ने  गांव से बाहर हाईटेंशन लाइन के पोल में फंदा डालकर फांसी लगा ली। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पत्नी से चार वर्ष से मुकदमा चल रहा है जिसकी वजह वह मानसिक रूप से परेशान था।

ग्राम निवासी विपिन कुमार 35 वर्ष पुत्र शादी लाल का अपनी पत्नी से कोर्ट में मुकद्दमा चल रहा था। इस कारण से वह काफी परेशान रहता था। इसी परेशानी के चलते उसने रविवार की सुबह गांव के बाहर से निकली हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।  

ग्रामीण सुबह जब खेतों की तरफ गये तो उन्होंने युवक को फंदे पर लटका देखा। लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि पत्नी से पिछले चार वर्ष से मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है और बच्चे भी अपने साथ ले गई तब से वह तनाव में रहता था। शनिवार को कोर्ट में तारीख से लौटकर रविवार सुबह गांव के बाहर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष ऊसराहार मंसूर अहमद ने बताया कि मानसिक तनाव की वजह से आत्महत्या करने का अंदेशा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, आग बुझाने का प्रयास जारी

 

संबंधित समाचार