Kanpur में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग: 40 फीट तक ऊपर उठी आग की लपटें, दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत कर पाया काबू
कानपुर, अमृत विचार। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के इस्पात नगर स्थित एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसा टैंकर से केमिकल उतारने के दौरान हुआ। आग लगते ही टैंकर चालक चेंबर से जुड़े पाइप को हटाकर गाड़ी समेत मौके से भाग निकला। वहीं केमिकल उतरवा रहे कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास करने के दौरान झुलस जाने पर वहां से भाग खड़े हुए। इधर गोदाम में रखें केमिकल से भरे लगभग ड्रमों के संपर्क में आने के बाद विकराल हुई आग से 40 फीट ऊंची ऊंची आग की लपेट उठने लगी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के इस्पात नगर ई 59 में एक पेंट कंपनी का केमिकल गोदाम है। रविवार शाम करीब तीन बजे सॉल्वेंट से भरा टैंकर गोदाम पहुंचा। गोदाम में मौजूद दो कर्मचारी पाइप की मदद से सॉल्वेंट को चेंबर में उतार रहे थे। तभी अचानक चेंबर के पास आग लग गई। जिसे देख चालक आनन फानन पाइप हटा टैंकर लेकर वहां से भाग निकला। इधर आग ने गोदाम में रखें केमिकल से भरे ड्रामों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद विकराल हुई आग में झुलसे दोनों कर्मचारी भी मौके से भाग निकले। देखते ही देखते केमिकल से भरे ड्रम तेज धमाके के साथ फटने लगे। जिससे आग की ऊंची ऊंची लपेटे उठने लगी।
मौके पर पहुंची फजलगंज, अरमापुर, पनकी, फर्टिलाइजर व लाटूश रोड समेत एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने पानी का छिड़काव शुरू किया। तभी एक साथ कई ड्रम फटने से उठी लपटो की चपेट में आकर फजलगंज इंचार्ज परमानंद पांडे, रणजीत सिंह, योगेंद्र सिंह व मोनू कुमार समेत पांच दमकल कर्मी झुलस गए, जिन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था। लेकिन कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
आग का मशरूम क्लाउड देख इलाके में फैली दहशत
गोदाम में रखें लगभग 300 ड्रमों में अचानक सीरियल ब्लास्ट होने लगा। जिससे आग का लगभग 40 फुट ऊंचा मशरूम क्लाउड बनता देख इलाकाई लोगों में दहशत फैल गई। इस दौरान दमकल के जवान लगातार गोदाम के बाहरी हिस्से पर पानी का छिड़काव कर आग फैलने से रोकने का प्रयास करते रहें।
आसपास के घरों को कराया खाली
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को समय रहते उनके घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। जिसके बाद विकराल हुई आग की तापिश ने 40 मीटर दूर बने मकानों की बालकनी में रखें गमले में लगे पौधों को झुलसा दिया।
घटना से जुड़ी तस्वीरें
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
यह भी पढ़ें- Kanpur: पान मसाला रैपर फर्म पर सीजीएसटी का छापा, टैक्स और स्टॉक के रिकॉर्ड्स जब्त
