Kanpur: पान मसाला रैपर फर्म पर सीजीएसटी का छापा, टैक्स और स्टॉक के रिकॉर्ड्स जब्त

Kanpur: पान मसाला रैपर फर्म पर सीजीएसटी का छापा, टैक्स और स्टॉक के रिकॉर्ड्स जब्त

कानपुर, अमृत विचार। पान मसाला फैक्ट्रियों के लिए रैपर लैमिनेट करने वाली फर्म पर केंद्रीय जीएसटी के अफसरों ने छापा मारा। करीब 22 घंटे रेड में कर चोरी और स्टॉक रजिस्टर में भारी गड़बड़ी मिली है। पड़ी। इस फर्म के दादानगर, पनकी, फजलगंज स्थित इकाई व रंजीत नगर स्थित आवास में तीन दर्जन से ज्यादा अफसरों ने यह करवाई की। रजिस्टर व अन्य रिकॉर्ड लेकर टीम वापस हो गई।

शुक्रवार रात नौ बजे के बाद सीजीएसटी के अधिकारियों ने पान मसाला के रैपर लैमिनेट करने वाली कंपनी के 5 अलग अलग फर्मों पर छापा मारा। फर्मो पर पहुंचते ही टीमों ने मोबाइल और लैंडलाइन बंद करवाये। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की। उसके बाद टीम ने फर्म के कंप्यूटर और कागजी रिकॉर्ड चेक करने शुरू कर दिए। फर्म मालिक व अधिकारियों से पूछताछ भी जारी रही। विभागीय सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह 5 बजे तक रिकॉर्ड्स जुटाने का काम हुआ।

उसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे तक टीमें उन रिकॉर्ड्स को जंचती रहीं। टीमों ने रिकॉर्ड रजिस्टर व कंप्यूटर के रिकॉर्ड्स जब्त किए। फर्म मालिक और जिम्मेदार अधिकारियों से रिकॉर्ड्स के आधार पर क्रॉस जांच भी की। सूत्रों की माने तो टीम को टैक्स चोरी और स्टॉक में गड़बड़ी के कई बिंदु भी मिले हैं। माना जा रहा है कि करोड़ों की कर चोरी और स्टॉक छिपाया गया है। हालांकि अधिकारी अभी इसपर कुछ नहीं कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें- चार्ज संभालने के बाद एक्शन मोड में Kanpur DM: रविवार के दिन सीसामऊ नाला और पीएचसी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार