Kanpur: पार्क में जमा कबाड़ में लगी भीषण आग, इलाके में फैली सनसनी, घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू
कानपुर, अमृत विचार। पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्पात नगर के एफ ब्लॉक में पानी की टंकी के पास स्थित पार्क में रविवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसे देख इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
दरअसल इस्पात नगर के एफ ब्लॉक में पानी की टंकी के पास स्थित पार्क में जमा कबाड़ में अचानक आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर लोग घबरा गए। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। घंटों मशक्कत कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। राहत की खबर है कि कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
