Vijay Airport Project के विरोध में उतरे अभिनेता-नेता, परंदुर किसानों का कर रहे समर्थन 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

चेन्नई, अमृत विचारः तमिझगा वेत्री कषगम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता थलापति विजय यहां प्रस्तावित परंदुर हवाई अड्डा परियोजना से प्रभावित होने वाले किसानों और अन्य लोगों से सोमवार को मुलाकात करेंगे तथा उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित करेंगे। विजय (50) आज शाम में दौरा कर सकते हैं। 

पिछले वर्ष उनकी पार्टी के गठन के बाद यह उनका पहला ऐसा प्रयास होगा तथा विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही परंदुर संघर्ष समिति (परंदुर पसुमई विमान निलय थित्ता इथिरप्पु पोराट्टा कुझु) के अनुसार, यह परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का 910वां दिन होगा। समिति ने एकनापुरम गांव के मंदिर की दीवार पर बने ब्लैक बोर्ड पर ‘‘वेंडम विमान निलयम, वेंडुम विवसायम’’ (हवाई अड्डे की जरूरत नहीं, कृषि की जरूरत है) का नारा प्रमुखता से लिखा। यह गतिविधि पिछले दो वर्षों से बदस्तूर जारी है और हर दिन की जाती है।

समिति के अनुसार, विजय एक सभागार में 13 गांवों के किसानों और लोगों से मिलेंगे, क्योंकि पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एकनापुरम के डॉ आंबेडकर मैदान में उन्हें बातचीत करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। टीवीके महासचिव एन. आनंद और पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रस्तावित बैठक स्थल का निरीक्षण किया है।

यह भी पढ़ेः गोमतीनगर स्टेशन पर बच्चों से काराया जा रहा है कामः शिकायत पर रेलवे ने कहा- पटरी पर गिरे सिक्के ढूंढ रहे थे बच्चे

संबंधित समाचार