Kanpur के चिड़ियाघर में तेंदुए के बाड़े में फेंके मांस के टुकड़े: दो युवक चोरी छिपे लाए थे मीट, तेंदुए को खिलाया, दोनों आरोपी गिरफ्तार
कानपुर, अमृत विचार। चिड़ियाघर में दो युवक मांस के टुकड़े लेकर तेंदुआ के बाड़े तक पहुंच गए। इसके बाद उन लोगों ने जाल से टुकड़े फेंक कर तेंदुए को खिलाया। वहां मौजूद कीपर की नजर पड़ी तो दौड़ा कर दोनों को पकड़ लिया। दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। रविवार को दोपहर 2.30 बजे गोविंदनगर और फजलगंज के दो युवक चिड़ियाघर पहुंचे। दोनों मीट छिपाकर पहुंचे थे।
दोनों कैटीन के पास बने तेंदुए के बाड़े के पास चोरी छिपे पहुंचे और मीट के टुकड़े तेंदुए को फेंके। झपट्टा मारकर तेंदुए ने खा लिया। वहां मौजूद कीपर ने देखा तो शोर मचाकर दोनों को अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि रेंजर ने तहरीर दी है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
