Bareilly: सरोवर के गंदे पानी में डूबे सपने! 9 करोड़ हुए खर्च...बदबू बर्दाश्त करना मुश्किल, कैसे होगी बोटिंग?
बरेली, अमृत विचार : संजय कम्युनिटी हॉल परिसर में नौ करोड़ से बनाए गए दीनदयाल उपाध्याय सरोवर को जल्द ही शुरू कराने की तैयारी है। दावा किया जा रहा है कि बोटिंग की सुविधा शहर के लोगों के लिए यहां सबसे बड़ा आकर्षण होगी, यह अलग बात है कि सरोवर का पानी फिलहाल किसी आम तालाब से भी ज्यादा गंदा और दुर्गंधयुक्त है। सवाल उठ रहा है कि अभी जब इसके पास कुछ देर खड़ा होना भी मुमकिन नहीं है तो यहां बोटिंग करने कौन आएगा।
दीनदयाल उपाध्याय सरोवर भी स्मार्ट सिटी की करोड़ों लागत की उन परियोजनाओं में शामिल है जो एक भी दिन किसी काम आए बगैर ठप हो गईं और स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी अब उन्हें शुरू करने के नाम पर नए-नए दावों के सिवा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में इस सरोवर को चलाने का टेंडर होने के बाद जल्द ही इस प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन सरोवर के हालात साफ इशारा कर रहे हैं कि इसे शुरू करना आसान नहीं है। शुरू करने से पहले इस पर फिर लाखों रुपये खर्च करने होंगे। यह जाहिर है कि एजेंसी तो यह पैसा खर्च करेगी नहीं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि स्मार्ट सिटी कंपनी यह पैसा किस खजाने से खर्च करेगी।
ये था प्रोजेक्ट
करीब नौ करोड़ की लागत से संजय कम्युनिटी हॉल के तालाब को विकसित कर दीनदयाल उपाध्याय सरोवर नाम दिया गया। सौंदर्यीकरण के बाद सरोवर के आसपास रंगीन रोशनी का इंतजाम कर इसे पिकनिक स्पॉट की तरह सजाया गया। खाने-पीने आने वाले लोगों के लिए कई दुकानें बनवाई गईं। इसके अलावा पार्किंग, स्केटिंग ट्रैक, परफॉर्मेंस एरिया, सेल्फी प्वाइंट, कियोस्क, म्यूजिक फाउंटेन, चिल्ड्रंस प्ले एरिया और जॉगिंग ट्रैक का निर्माण कराया गया था।
दो साल दुर्दशा के उजाड़ हो गईं दुकानें
दीनदयाल उपाध्याय सरोवर 2022 में बनकर तैयार हो गया था। दो साल कोई देखरेख न होने की वजह से यहां हर तरफ दुर्दशा दिखने लगी हैं। जिन दुकानों को कमाई का जरिया बनाया जाना था, वे भी भी उजाड़ हो चुकी हैं।
इतनी बदबू में कैसे होगी बोटिंग
सरोवर में फिलहाल नाले का गंदा पानी आ रहा है। वैसे तो इसके ट्रीटमेंट के लिए यहां एसटीपी भी लगाई गई है लेकिन वह भी काम नहीं कर रही। इसी कारण सरोवर का पानी इतना बदबूदार है कि कोई उसके आसपास खड़ा तक नहीं होना चाहता। फिर भी अफसर बोटिंग शुरू कराने का दावा कर रहे हैं।
लाखों की बोलार्ड लाइटें चोरी
संजय कम्युनिटी हॉल के सरोवर के आसपास लाखों कीमत की बोलार्ड लाइटें लगाई गई थीं जो चोरी हो चुकी हैं। बच्चों के लिए लगाए गए झूले टूट गए है और पूरे परिसर में झाड़ी और घास उग आई है। अभी तो स्थिति यह है कि कीड़े-मकोड़ों के डर से भी लोग यहां आना नहीं चाहते।
संजय कम्युनिटी हॉल परिसर में बना सरोवर जल्द शुरू होगा। इसकी सफाई के लिए निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। इस जगह को और बेहतर तरीके से विकसित करने की कोशिश की जा रही है। ऑडिटोरियम के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव भेजा गया है- संजीव कुमार मौर्य, सीईओ स्मार्ट सिटी कंपनी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट की काट दी नश, पहले पति को किया बेहोश फिर जेवरात लेकर हो गई फरार
