Bareilly: पत्नी ने प्राइवेट पार्ट की काट दी नश, पहले पति को किया बेहोश फिर जेवरात लेकर हो गई फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सीबीगंज, अमृत विचार : किसी बात पर कहासुनी होने पर पत्नी ने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके गुप्तांग की नसों को काटकर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। युवक के पिता की तहरीर पर थाना सीबीगंज पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव पचा गोटिया निवासी पप्पू के मुताबिक उनके बेटे राजेंद्र की शादी ढाई साल पहले भोजीपुरा के गांव मुड़िया चेतराम की रहने वाली बिहारी लाल की बेटी शन्नो के साथ हुई थी। दोनों पति-पत्नी अलग मकान में रहते थे। 28 दिसम्बर को किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी।

इसके बाद राजेंद्र को उसकी पत्नी ने पहले नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया फिर उसके गुप्तांग की की नसों को काटकर अगले दिन घर में रखे सोने चांदी के आभूषण लेकर अपने मायके के लिए फरार हो गई। उनका बेटा गुपचुप तरीके से इधर उधर इलाज कराता रहा। जब उन्हें हुई तो उन्होंने सीबीगंज थाने में शिकायत की।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 27 नंबर पर दांव लगाता है ये ठग! अब तक 3 लैबकर्मी को जाल में फंसाया, लाखों की कर ली ठगी

संबंधित समाचार