प्रयागराज  : बार काउंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले अधिवक्ताओं का पंजीकरण निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने सोशल मीडिया पर बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा अन्य माननीय सदस्यों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी व अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें अपमानित करने का प्रयास करने वाले कुछ अधिवक्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उनका पंजीकरण निलंबित कर दिया है।

सोशल मीडिया पर बार काउंसिल के सम्मानित सदस्यों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणियों को गंभीरता से लेते हुए बार काउंसिल ने लखनऊ के अधिवक्ता अंकित सिंह, प्रखर मिश्रा, शशांक सिंह और गाजियाबाद के अधिवक्ता नितिन यादव का पंजीकरण प्रमाण पत्र अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया। काउंसिल की अनुशासन समिति द्वारा मामले की अगली सुनवाई 10 मार्च 2025 को सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 : शाही रथ पर फिर सवार होंगी मॉडल हर्षा रिछारिया, त्रिवेणी में करेंगी अमृत स्नान

संबंधित समाचार