रामपुर: गर्भवती पत्नी को मायके में छोड़ा...फिर साली को लेकर फरार हुआ जीजा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

युवती को भगाने में ग्राम प्रधान समेत 9 फंसे

सैदनगर, अमृत विचार। पत्नी को मायके छोड़ जीजा साली को लेकर फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने  ग्राम प्रधान समेत 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।

मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद चौकी से जुड़ा हुआ है। बताते हैं कि पति अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचा उसे वहीं छोड़ा। इस दौरान आरोपी जीजा ने साली के साथ मिलकर घर में रखा नकदी, जेवर समेट लिया। मौका पाकर जीजा अपनी साली को दवा के बहाने लेकर फरार हो गया। शाम तक दोनों घर वापस नहीं आए तो परिजनों को चिंता सताने लगी। इस दौरान दोनों के फोन नंबर बंद होने से घर वाले घबरा गए। इस दौरान घर में रखा जेवर और रुपये भी गायब थे। खामोशी के साथ परिजनों ने दो दिन तक उसे तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। थाने पहुंचे परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। परिजनों का आरोप था युवती अपने साथ घर में रखा जेवर और नकदी भी ले गई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रतनपुरा शुमाली निवासी अय्यूब हसन, इब्ने हसन, जावेद, दिलशाद, भूरी, बब्बू, ग्राम प्रधान अमीर अहमद जबकि टांडा धीरज नगर गांव निवासी जुलेखा और नाजिम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  कर ली है। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार