Lucknow News: पुलिस चौकी में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लात-घूसे, देखती रही Police, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाने के इंदिरानगर सेक्टर-19 पुलिस चौकी में सोमवार देर रात को दो पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले। इस दौरान पुलिस कर्मी एक पक्ष की महिला को बचाते हुए दिखे। आधे घंटे तक चौकी के अंदर बवाल चला। विवाद के दौरान असलहा छीनने का प्रयास किया गया। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह समेत अन्य पुलिस बल पहुंच गया। एसीपी ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर की जांच की जा रही है।

बक्शी का तालाब निवासी ट्रांसपोर्टर फरीद अली ने बताया कि इनोवा कार बेचने को लेकर विपिन सिंह से बातचीत हुई थी। विपिन ने गाड़ी देखने के लिए मुंशी पुलिया बुलाया।फरीद गाड़ी लेकर मुंशी पुलिया पहुंचे। विपिन चार-पांच लोगों के साथ पहुंचा। इसके बाद गाड़ी चेक करने के नाम पर चाभी ली और टेस्ट ड्राइव के लिए चला गया। काफी देर न लौटने पर काल किया तो बोलने लगा कि गाड़ी नहीं मिलेगी भूल जाओ। 

वहीं, दूसरे पक्ष विपिन ने बताया कि उनका प्लाट को लेकर लेन देन था और कार को उनको बेचना था। इसको लेकर गाड़ी वह ले जा रहे थे। तभी विवाद हो गया और दोनों पक्षों ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर सेक्टर-19 चौकी ले जाकर समझा रही थी, तभी एक पक्ष की तरफ से वकील की वेष भूषा में कुछ लोग पहुंचे और विवाद शुरु हो गया। मौके पर थाने से पुलिस बल को बुलाया गया और मामला शांत करवाया गया। फिर दोनों पक्षों को थाने पर ले जाकर बातचीत की जा रही है।

असलहा छिनने का प्रयास

फरीद ने बताया कि चौकी पर राहुल पांडेय के साथ पहुंचे थे। वहां पर विपिन सिंह भी अपने साथियों के साथ पहुंचा। फरीद का आरोप है कि विपिन चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने गाली गलौज और धमकी देने लगा। फरीद ने विरोध किया तो गाड़ी यूपी32पीजे3486 से एक महिला उतरी। महिला के हाथ में पिस्तौल थी उसने लाकर विपिन को दे दिया। बोली इन लोगों को गोली मार दो। वहीं, दूसरे पक्ष विपिन ने कहा कि पिस्टल कमर में लगी थी, उसे दूसरे पक्ष ने जबरन छीन लिया। देर रात तक इस मामले वकील चौकी से लेकर थाने तक जमे रहे। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-शामली एनकाउंटर: STF ने एक लाख के इनामी अरशद व उसके तीन साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया, इंस्पेक्टर भी घायल

 

संबंधित समाचार