लखीमपुर खीरी: छोटी काशी से इत्र नगरी कन्नौज के लिए शुरू रोडवेज बस
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: छोटी काशी गोला से इत्र नगरी कन्नौज के लिए गोला डिपो से बस की शुरुआत हुई है। इससे नगरवासियों को इत्र नगरी जाने के लिए गोला से बस मिल सकेगी। बस सुबह साढ़े सात बजे गोला डिपो से कन्नौज के लिए प्रस्थान कर 160 किलोमीटर का सफर तय कर शाम सात बजे वापस गोला आएगी।
गोला डिपो के केंद्र प्रभारी कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि गोला से कन्नौज के लिए बस का शुभारंभ किया गया है। इसकी शुरूआत रविवार से हुई है। यह बस गोला से मोहम्म्दी, पिहानी के रास्ते हरदोई होकर कन्नौज जाएगी। इससे गोलावासियों के अलावा इस रूट मुसाफिर कन्नौज तक सुविधा जनक सफर कर सकेंगी। गोला से कन्नौज का किराया करीब 225 रुपये है। इससे नगरवासियों से लेकर इत्र कारोबारियों को काफी सुविधा मिलेगी।
समय सारिणी
डिपो- प्रस्थान
गोला- 07:30
मोहम्मदी-08:30
पिहानी- 09:35
हरदोई-11:00
कन्नौज-13:00
वापसी
कन्नौज- 13:30
हरदोई-16:00
पिहानी-16:50
मोहम्मदी-18:00
गोला-19:00
यह भी पढ़ें- बदायूं: होटल से सब्जी लेकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
