बदायूं: होटल से सब्जी लेकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

शहर के मोहल्ला नई सराय में सोमवार शाम हुआ हादसा

बदायूं: होटल से सब्जी लेकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बदायूं, अमृत विचार। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजामार्ग पर शहर के मोहल्ला नई सराय में ट्रक ने युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। काफी देर के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर युवक के परिजनों ने पहचान की। पुलिस ने ट्रक को खड़ा करा लिया है। युवक खाना खाने के लिए होटल से सब्जी लेकर वापस लौट रहा था।

हादसा सोमवार शाम मोहल्ला नई सराय से गुजर रहे एमएफ राजमार्ग पर हुआ। अर्द्धनिर्मित ट्रक के चेसिस ने पैदल जा रहे युवक को रौंद दिया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक चालक भाग गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वाहनों की कतार लग गईं। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के बारे में जानकारी की लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया। ट्रक के चेसिस को मौके से हटवाकर जाम खुलवाया। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। मोहल्ला लोची नगला निवासी जाकिर पुत्र नत्थू के रूप में शिनाख्त की। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बदायूं: महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे ताऊ की धक्का-मुक्की के दौरान मौत