बदायूं: महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे ताऊ की धक्का-मुक्की के दौरान मौत

बदायूं: महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे ताऊ की धक्का-मुक्की के दौरान मौत

बदायूं, अमृत विचार। प्रसव के बाद महिला की मौत होने पर मायका पक्ष पहुंचा। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। दोनों पक्ष में कहासुनी और धक्का-मुक्की होने लगी। इसी दौरान जमीन पर गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव डहरपुर निवासी केशव की शादी 17 फरवरी 2022 को जिला शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के गांव बमनी नगला निवासी वंदना (21) पुत्री यशपाल के साथ हुई थी। वंदना गर्भवती थीं। शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में वंदना का इलाज चल रहा था। उनके प्रसव का समय था। 13 जनवरी को अस्पताल जाकर चिकित्सक को दिखा तो चिकित्सक ने हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर ले जाने को कहा। परिजन वंदना को बरेली के निजी अस्पताल ले गए। वहां भी हालत नाजुक बताई गई तो परिजन वंदना को सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां वंदना ने बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद वंदना की मौत हो गई। परिजन शव गांव डहरपुर ले आए। सूचना मिलने पर सोमवार को मायका पक्ष पहुंचा। सही से इलाज न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। दोनों पक्ष में धक्का-मुक्की होने लगी। इसी दौरान वंदना के ताऊ मुन्नालाल (70) जमीन पर गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मायका पक्ष ने हत्या की सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि बुजुर्ग की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।