Bareilly: CMO बिल का अवैध भुगतान करने पर फंसे, शासन ने दिया जांच का आदेश
शासन ने एडी हेल्थ को दिया जांच का निर्देश, सभी के बयान दर्ज करने की तैयारी

बरेली, अमृत विचार : सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह अवैधानिक रूप से बिल का भुगतान करने के मामले में फंस गए हैं। विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी के अनुमोदन के बगैर ही यह बिल पास कर दिया गया था। शासन में इसकी शिकायत के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने एडी हेल्थ डॉ. पुष्पा पंत को सीएमओ के खिलाफ जांच का आदेश दिया है।
बरेली में स्वास्थ्य विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी का पद काफी समय से रिक्त है। कुछ महीने पहले रामपुर में तैनात वित्त एवं लेखाधिकारी विकास खंडेलवाल को बरेली के सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। विभाग में वित्त एवं लेखाधिकारी के अनुमोदन के बाद ही सीएमओ के स्तर पर बिल के भुगतान की अनुमति देने का प्रावधान है लेकिन मार्च 2024 में एक बिल का भुगतान सीएमओ कार्यालय से सीधे कर दिया गया था। इस संबंध में शासन से शिकायत की गई थी।
माना जा रहा है कि इस मामले में सीएमओ कार्यालय के कुछ और लोग भी फंस सकते हैं। किसी भी बिल पर तय प्रक्रिया के तहत सभी के हस्ताक्षर करवाने की जिम्मेदारी पटल सहायक की होती है। बिल पर सबसे पहले वह खुद हस्ताक्षर करता है, फिर दूसरे लोगों के कराता है। वित्त एवं लेखाधिकारी के हस्ताक्षर कराने के बाद बिल सीएमओ के समक्ष पेश किया जाता है।
शासन के आदेश पर जांच की जा रही है। पूरी जानकारी अभी नहीं दी जा सकती। अभी सभी के बयान होंगे और उसके बाद साक्ष्य देखे जाएंगे- डॉ. पुष्पा पंत, एडी हेल्थ।
यह भी पढ़ें- Bareilly: गोलियों की आवाज से गूंजा इलाका, रिटायर्ड लेखपाल का बेटा बरामद, तीन बदमाशों के लगी पुलिस की गोली