लखनऊः अधिवक्ता की दादागिरी, पुलिस चौकी में सिपाही की कर दी पिटाई
2.png)
लखनऊ, अमृत विचार: सड़क पर गलत दिशा से कार लाने पर सिपाही ने यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी तो वकील और उसके दो साथियों ने सिपाही को नजीराबाद पुलिस चौकी में घुसकर मारने की धमकी भी दी। सिपाही ने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर पिटाई शुरू कर दी। सिपाही की सूचना पर थाने से पहुंचे अतिरिक्त फोर्स से हमलावरों ने पकड़ लिया। सिपाही की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर तीनों हमलावरों को जेल भेज दिया गया है।
अमीनाबाद थाने में तैनात सिपाही रनवीर सिंह ने बताया कि रविवार रात 9 बजे से सुबह 9 बजे उनकी ड्यूटी थी। रात करीब 11:30 बजे गश्त करते हुए नजीराबाद चौकी के सामने से निकल रहे थे। यूपी 32 एफएफ 3983 नंबर की कार गलत दिशा से आती हुई दिखी। इसके कारण जाम की स्थिति बन गई। अन्य राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रनवीर ने यातायात नियम बताकर वाहन सही दिशा में ले जाने की नसीहत दी। कार को पीछे करने को कहा ताकि आवागमन में दिक्कत न हो। इस पर कार सवारों ने रनवीर से गाली-गलौज शुरू की। विरोध करने पर चौकी में घसीटकर मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। रनवीर की सूचना पर थाने से अतिरिक्त फोर्स आ गया और तीनों हमलावरों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर अमीनाबाद सुनील कुमार आजाद ने आरोपियों के नाम अकरम, अदनान, ताबिज सिद्दीकी बताए हैं। ताबिज पेशे से वकील है। रनवीर के प्रार्थनापत्र पर तीनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने, सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने, किसी को चोट पहुंचाने के लिए अपराध, मान-सम्मान को ठेस पहुंचाना, आपराधिक कार्य के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेः CM योगी का तोहफा: UP में इन लोगों को 30 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता देगी सरकार