रामपुर : महाकुंभ के लिए आज रवाना होंगी दो बसें, धीरे-धीरे करके 57 बसों को भेजा जाएगा

रोडवेज परिसर में खड़ी बसें
रामपुर,अमृत विचार। महाकुंभ में आज रामपुर डिपो से दो रोडवेज बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। जिसको देखते हुए विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धीरे-धीरे करके महाकुंभ तक 57 बसों को भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो चुका है। त्रिवेणी में रोजाना भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब 24 जनवरी से दूसरा चरण शुरू हो रहा है। जिसमें भक्तों की संख्या बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रहा है। जिसको देखते मुरादाबाद मंडल से बसों को मांगा गया था, जिसका कारण यह है कि 24 जनवरी को मौनी अमावस्या है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग स्नान करते हैं। इसके अलावा 3 फरवरी को बसंत पंचमी है।
इस पर शाही स्नान होता है। इसलिए 21 जनवरी को बसों को रवाना किया जाएगा। रामपुर से दो बसें मांगी गई है। जिसको लेकर रोडवेज द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। जबकि धीरे-धीरे करके 57 बसों को महाकुंभ के लिए जाना है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आ सके। जन प्रतिनिधि बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। स्टेशन इंचार्ज ममता सिंह ने बताया कि आज दो बसों को महाकुंभ के लिए भेजा जाएगा। तैयारी पूरी कर लग गई है। जैसे-जैसे आदेश होंगे। बसों को रवाना किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : संभल: चंदौसी कोतवाल रेनू देवी को हटाया, कई के तबादले