Good News: बस में यात्रियों से कराएं डिजिटल भुगतान, 10 हजार का पाएं इनाम
डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए लांच की गई भीम प्रोत्साहन योजना
4.png)
लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सड़क परिवहन निगम ने डिजिटल टिकटिंग भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अपने चालकों, परिचालकों के लिए बंपर इनाम जीतने का मौका लेकर आया है। इनाम का सफर भीम के साथ प्रोत्साहन योजना लांच किया है। रोडवेज की बसों में सफर के दौरान जितने यात्री भीम ऐप से भुगतान करेंगे उतने ही ड्राइवरों,कडंक्टरों को इनाम जीतने के मौके बढ़ते रहेंगे। योजना के तहत हर महीने अधिक से अधिक डीजिटल लेन देन करने वाली टॉप 10 बसों को इनाम मिलेगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यात्रियों को निगम बसों में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए रोडवेज की सभी बसों में यात्री सीट के पीछे यूपीआई स्टीकर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यात्री सीट के पीछे 8X5 इंच आकार के स्टीकर मै एनपीसीआई द्वारा सहमति प्रदान की गई है। एनपीसीआई की ओर से स्टीकर क्षेत्रीय प्रबंधकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। जल्द ही बसों में लगा दिए जाएंगे। परिवहन मंत्री ने बताया कि पहला स्थान पाने वाले चालक परिचालक को 10000, दूसरा स्थान के लिए 5000, तीसरे स्थान के लिए 2000 और चौथा से 10वें स्थान तक 1000 रुपये का बाउचर दिया जाएगा। छह महीने में एक बस को एक बार जीतने का मौका मिलेगा। जीतने पर इनाम न लेने वाले चालक परिचालक दोबारा प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे।
यह भी पढ़ेः संदिग्ध परिस्थितियों में दो लड़कियां लापता, नहीं मिल रहा कोई सुराग