संदिग्ध परिस्थितियों में दो लड़कियां लापता, नहीं मिल रहा कोई सुराग

संदिग्ध परिस्थितियों में दो लड़कियां लापता, नहीं मिल रहा कोई सुराग

लखनऊ, अमृत विचार: मदेयगंज इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में दो लड़कियां गायब हो गई। दोनों रिश्ते में मौसी-भांजी हैं। पिता ने एक युवक पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है।

मदेयगंज कुमारन टोला के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि शनिवार दोपहर 3 बजे से उनकी बेटी व नातिन लापता है। काफी खोजने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका। पिता ने इलाके के रहने वाले विक्रांत पर साथ ले जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बेटी ने विक्रांत की दुकान पर अपना मोबाइल बनवाने के लिए दिया था। मोबाइल रिपेयरिंग के दौरान विक्रांत ने बेटी की पर्सनल फोटो ट्रांसफर कर ली थी। इसके बाद विक्रांत बेटी की तस्वीर वायरल करने की धमकी दे रहा था। घटना की जानकारी होने पर उन्होंने विक्रांत को काफी समझाया था। घटना के बाद जब उन्होंने विक्रांत का पता लगाया तो मालूम हुआ कि दो दिन से वो घर नहीं आया है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। इसके बाद पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मदेयगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर मदेयगंज राजेश के मुताबिक लड़कियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेः लखनऊः अधिवक्ता की दादागिरी, पुलिस चौकी में सिपाही की कर दी पिटाई