प्रयागराज के लिए 15 गुना बढ़ी कैब की बुकिंग, तीसरे अमृत स्नान के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग, बसें भी फुल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: महाकुंभ में स्नान के लिए जाने श्रद्धालुओं की भीड़ से बस, ट्रेन ही नहीं विमानों में भी सीटें नहीं मिल पा रही है। मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं को टेनों की आरक्षित बोगियों में सीटें नहीं मिल रही हैं। जनरल ट्रेनों में भीड़ का आलम ये है कि श्रद्धालु पायदान तक लटककर यात्रा कर रहे हैं। बसों, ट्रेनों में भीड़ और अमावस्या स्नान के लिए कैब वाहनों की मांग 15 गुना तक बढ़ गई है।

महाकुंभ में 29 जनवरी मौनी अमावस्या को अमृत स्नान है। स्थानीय लोगों के अलावा अन्य प्रदेशों के लोग भी वाया लखनऊ महाकुंभ पहुंच रहे हैं। इससे राजधानी से प्रयागराज पहुंचने वाली ट्रेनों में लंबी बेटिंग हो गई है। बसों में भी ज्यादातर सीटें आरक्षित करा ली गई हैं। ट्रेनों, बसों में भीड़ बढ़ने से श्रद्धालु राजधानी के ट्रैवेल एजेंटों के कार्यालयों पहुंचकर और ऑनलाइन कैब बुक कर रहे हैं। इससे कैब की मांग सामान्य दिनों की अपेक्षा 15 गुना से अधिक बढ़ गई है। सामान्य दिनों में प्रयागराज के लिए कैब की बुकिंग 125 के आसपास प्रतिदिन रहती थी। सोमवार तक प्रयागराज के लिए 1898 से अधिक कैब बुकिंग कराई जा चुकी थी। स्नान से पहले ये आंकड़ा 2500 तक पहुंचने का अनुमान है।

सरकारी भवनों पर पोस्टर, पेंटिंग तो खैर नहीं, लगेगा जुर्माना दर्ज होगी FIR (1)

 

बैंकॉक महंगा हो गया प्रयागराज का हवाई सफर

अमौसी एयरपोर्ट से प्रयागरा के लिए लगभग 12 विमान सेवाएं हैं। सभी विमानों में भीड़ बढ़ गई है। इससे लगभग सभी विमान सेवाओं का किराया बढ़ा दिया गया है। आलम यह है कि 28 जनवरी को लखनऊ से प्रयागराज का किराया 10,742 रुपये तक पहुंच गया है। इससे कम किराया बैंकॉक जाने वाली विमान सेवाओं का है। बैंकॉक के लिए विमान से किराया ₹10,435 ही है।

वंदे भारत के चेयरकार में 198 वेटिंग

28 जनवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चेयरकार में 198. एग्जीक्यूटिव में 59 वेटिंग चल रही है। बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस की स्लीपर में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे हैं। लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी की चेयरकार में 84, गंगा गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में 93 वेटिंग चल रही है। त्रिवेणी एक्सप्रेस पहले से ही निरस्त चल रही है।

संबंधित समाचार