Fatehpur: गैंगस्टर के आरोपी सपा नेता हाजी रजा की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क...पीएम मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी, बैंक खाते भी हुए सीज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के बाद सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने गैंगस्टर के आरोपी सपा नेता हाजी रजा की करीब दो करोड़ रुपए की सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है। 
सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ला निवासी सपा नेता हाजी रजा ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक कार्यक्रम में अभद्र टिप्पणी की थी। प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी के बाद जिला प्रशासन ने गैंगस्टर के आरोपी सपा नेता हाजी रजा की हिस्ट्री खोलने में लगी हुई है। पिछले दिनों भी सपा नेता हाजी रजा के मकान पर बुल्डोजर ऐक्शन देखने को मिला था। 

मंगलवार को जिला प्रशासन ने गैंगस्टर के आरोपी सपा नेता हाजी रजा के मकान भूमि व अवैध तरीके से अर्जित की गई करीब दो करोड़ रुपए की सम्पत्ति कुर्क कर ली। जिसमे पनी मोहल्ला में बना मकान व थरियांव थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर इलाके में करीब छः बीघे जमीन व बैंक खाते शामिल है। सपा नेता हाजी रजा के एक्सिस बैंक व आईसीआईसीआई बैंक के खातो को भी सीज कर दिया है। 

दोनों खातों में करीब एक लाख सोलह हजार रुपए जमा है। जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। सपा नेता हाजी रजा पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 24 मुकदमे दर्ज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी के बाद सपा नेता हाजी रजा की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में युवक ने पिया कीटनाशक: मां ने शराब पीने से रोका तो किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर, हैलट में भर्ती

 

संबंधित समाचार