रामपुर : किसान की जमीन  कब्जाने  का मामला पहुंचा सीजेएम कोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एसडीएम बिलासपुर समेत 13 लोगों को बनाया गया पार्टी

रामपुर, अमृत विचार। किसान की जमीन कब्जाने का मामला मंगलवार को सीजेएम कोर्ट पहुंच गया है। थाना बिलासपुर के गांव हामिदनगर निवासी सलवंत सिंह ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया है।

इस मामले में किसान ने बिलासपुर एसडीएम अनुराग सिंह, तहसीलदार निश्चय कुमार, नायब तहसीलदार मनविन्दर सिंह, लेखपाल  राजेश यादव, कानूनगो नसीर अहमद, लेखपाल विनोद शर्मा,बिलासपुर इंस्पेक्टर बलवान सिंह,चौकी इंचार्ज महेश चंद्र,अमरीक सिंह,सर्वजीत सिंह, प्रभजोत सिंह,लखविन्दर सिंह, जगजीत सिंह को पार्टी बनाया है। किसान सलवंत सिंह ने 16 जनवरी को जिलाधिकारी जोगेंद्र सिंह से शिकायत की थी। किसान की जमीन  का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इस मामले में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख का नाम भी उछाला जा रहा है। जबकि, राज्यमंत्री ने दो टूक कहा कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है। वह बिरादरी के नाते पारिवारिक कलह के मामले को निपटवाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह समझाने भी गए थे लेकिन, उन लोगों की समझ में नहीं आया। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता मोहम्मद जलालुद्दीन ने बताया कि कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। जिसमें पूछा गया है कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है या नहीं।

संबंधित समाचार