Daaku Maharaaj: तेलुगु में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म हिंदी में धमाल मचाने के लिए तैयार, 24 जनवरी को होगी रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई, अमृत विचारः उर्वशी रौतेला, नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की फिल्म डाकू महाराज 24 जनवरी को हिंदी में रिलीज जा रही है। तेलुगु सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतने के बाद, अब यह फिल्म हिंदी भाषी क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। नंदमुरी बालकृष्ण की मुख्य भूमिका वाली मसाला एंटरटेनर का हिंदी संस्करण जल्द ही हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। 

सिथारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज, फॉर्च्यून फोर सिनेमा के सहयोग से आदित्य भाटिया और अतुल राजानी प्रस्तुत, बॉबी कोली निर्देशित पैन इंडिया इस फ़िल्म के हिंदी रिलीज का प्रबंधन और वितरण जय विरात्रा एंटरटेनमेंट लिमिटेड (जेवीईएल) की ओर से किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार सफलता के बाद, डाकू महाराज के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर 24 जनवरी को हिंदी डब में इसकी अखिल भारतीय रिलीज की घोषणा की है। डाकू महाराज ने पहले ही एक बड़ी सफलता के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है। एक्शन से भरपूर इस मनोरंजक फिल्म को दर्शकों और प्रदर्शकों से ज़बरदस्त प्यार मिला, जिससे पूरे भारत में इसके व्यापक रिलीज़ की मांग बढ़ गई। अपनी मनोरंजक कहानी, दमदार एक्शन सीक्वेंस और शानदार अभिनय के साथ, डाकू महाराज अब पूरे देश में हिंदी भाषी दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। 

Untitled design (30)

हिंदी रिलीज को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए, सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने कहा, "प्रशंसकों से मिला प्यार और प्रतिक्रिया वाकई बहुत ही शानदार रही है। डाकू महाराज मेरे दिल के बहुत करीब की फिल्म है और मैं रोमांचित हूं कि यह अब पूरे भारत में व्यापक दर्शकों तक पहुंच रही है। मैं हिंदी भाषी प्रशंसकों को बड़े पर्दे पर इस शानदार तमाशे का अनुभव कराने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा, "डाकू महाराज पर काम करना एक अविस्मरणीय यात्रा रही है। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स यूनिवर्सल हैं और मुझे यकीन है कि हिंदी दर्शक भी इसे साउथ के दर्शकों की तरह ही पसंद करेंगे। इस तरह के शानदार सिनेमाई अनुभव का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। 

यह भी पढ़ेः इलेक्ट्रिक कारों की फैन हुई महिलाएं, तीन में एक भारतीय खरीदना चाहता है EV, क्या कहती है ये खास रिपोर्ट

संबंधित समाचार