इलेक्ट्रिक कारों की फैन हुई महिलाएं, तीन में एक भारतीय खरीदना चाहता है EV, क्या कहती है ये खास रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Indian EV Market:  इलेक्ट्रिक कारों की मांग साल दर साल बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों की तरफ अपना रूझान बढ़ा रही हैं और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई कारों को ऑफर भी कर रही हैं। इसी कड़ी में EV कारों को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि भारत में हर तीन में से एक कंज्यूमर इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहता है। इस रिपोर्ट में कार खरीदारी में सबसे बड़ी भागीदारी भागीदारी महिलाओं की है।

क्या कहती है रिपोर्ट

Google और BCG ने Think Mobility रिपोर्ट पेश की है। इसमें कहा गया है कि भारत में ऑटोमोटिव मार्केट का रूझान काफी बढ़ा है। इस क्षेत्र में काफी ग्रोथ देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर स्विटजरलैंड, यूएस और डेनमार्क का पहले से ही EV में ग्रोथ रेट ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार 36 फीसदी कंज्यूमर्स नई कार के रूप में इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने सोच रहे हैं।

EV पर लगातार दिया जा रहा जोर

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरिदारी को लोकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की तरफ से सस्टेनेबिलिटी सर्कुलरिटी (Sustainability Circularity) का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में दौरान केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन से पर्यावरण को बचाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक वाहन की मदद से CO2 उत्सर्जन पर काबू पाया जा सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य तक पहुंचने में ऑटो उद्योग मद्दगार होगा। इसके लिए ऑटो उद्योग को 2030 तक 50 प्रतिशत बिक्री का लक्ष्य रखने की जरूरत है। मंत्री भूपेंद्र यादव के अनुसार भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की संख्या साल 2024 में बढ़ी है। भारत कुछ देशों की जनसंख्या से ज्यादा सालाना कारों की बिक्री करता है। पिछले साल इलेक्ट्रिक वाहनों में 20 फीसदी बिक्री की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेः रेलवे पर नगर निगम का 219.72 करोड़ बकाया, 22 साल नहीं दिया सर्विस चार्ज

संबंधित समाचार