Bareilly: इलाज पर कितना किया खर्च? सरकार को देनी होगी जानकारी, जिले में शुरू होगा नेशनल सैंपल सर्वे
साल भर में तैयार करनी है रिपोर्ट, अगले सप्ताह सर्वे शुरू करने की तैयारी

अनुपम सिंह, बरेली। सरकार जानना चाहती है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों के परिवार अपने इलाज पर हर साल कितना खर्च कर रहे हैं। अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग जिले में इसके लिए इसी महीने नेशनल सैंपल सर्वे शुरू करेगा। सर्वे पूरा करके दिसंबर तक रिपोर्ट सरकार को भेजी जानी है।
सर्वे जनवरी से शुरू होकर दिसंबर तक चलेगा। इसकी जिम्मेदारी अपर सांख्यिकी अधिकारी और सहायक सांख्यिकी अधिकारियों को दी गई है। करीब 55 लाख आबादी वाले जिले के किन शहरी और ग्रामीण इलाकों में सर्वे होगा, इसकी सूची केंद्र सरकार की ओर से भेजी जाएगी। अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग की सर्वे टीम हर गांव के आठ-आठ परिवारों के बारे में जानकारी लेगी, हालांकि सूची पूरे गांव की बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि रैंडम सर्वे के आधार पर तैयार रिपोर्ट के जरिए अनुमान लगाया जाएगा कि एक परिवार इलाज पर साल भर में कितना खर्च कर रहा है।
नई योजनाएं शुरू कर सकती है सरकार
जिला अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों के अनुसार अलग-अलग बीमारियों के इलाज पर लोग हर साल लाखों खर्च कर रहे हैं। सर्वे से सरकार को यह समझने में मदद मिलेगी कि किस तरह की बीमारियों पर लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। इन बीमारियों का इलाज सस्ता और आसान करने के लिए योजनाएं बनाई जा सकती हैं।
आठ साल बाद एनएसएस
जिले में नेशनल सैंपल सर्वे इस बार आठ साल बाद शुरू हो रहा है। इससे पहले जुलाई 2017 से जून 2018 के बीच यह सर्वे जिले में कराया गया था।
इन बिंदुओं पर तैयार होगी रिपोर्ट
-परिवार में कितने सदस्य हैं।
-किस-किस उम्र के लोग परिवार में हैं।
-पिछले एक साल में कोई बच्चा हुआ है तो उस पर कितना खर्च हुआ।
-साल भर में परिवार के कितने सदस्य अस्पताल में कितनी बार भर्ती हुए।
-घर से अस्पताल तक आने-जाने में किराए-भाड़े पर कितना खर्च किया गया।
-कौन-कौन सी बीमारियों के इलाज पर कितना खर्चा आया।
जिला अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग को दी गई मंडलीय ट्रेनिंग
सर्वे के लिए सोमवार को जिला अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के अपर सांख्यिकी अधिकारी और सहायक सांख्यिकी अधिकारियों को मंडल स्तर पर ट्रेनिंग दे दी गई। सर्वे की कमान सहायक सांख्यिकी अधिकारियों के हाथ में रहेगी, जबकि उसकी मॉनीटरिंग अपर सांख्यिकी अधिकारी करेंगे।
सर्वे शुरू करने के लिए विभाग ने तैयारी कर ली है। किन इलाकों में सर्वे होना है, इसकी सूची भारत सरकार से आनी है। सूची आते ही सर्वे शुरू हो जाएगा- रोहित सिंह, अपर सांख्यिकी अधिकारी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बेरहमी से युवक की गला रेतकर हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा, फिर झाड़ियों में फेंक दिया शव