गोंडा: बीईओ ने जड़ा ताला, बीएसए ने दी तीन दिन की मोहलत...जानें पूरा मामला
गोंडा, अमृत विचार। वित्त लेखा कार्यालय के भवन में ताला लगाकर कर्मचारियों को बाहर किए जाने के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद बुधवार को बीएसए ने ताला खुलवा दिया। कार्यालय शिफ्ट करने के लिए वित्त लेखा कार्यालय को तीन दिन की मोहलत दी गयी है। तीन दिन में भवन स्थानांतरित न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।
कंपोजिट स्कूल रानीपुर के भवन की पहली मंजिल पर संचालित हो रहे बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त लेखा कार्यालय को पंतनगर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया था। बीएसए अतुल तिवारी ने कार्यालय शिफ्टिंग के लिए 20 जनवरी तक की मोहलत दी थी लेकिन इस अवधि में कार्यालय स्थानांतरित नहीं किया जा सका। इस पर 21 जनवरी को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय कोमल यादव ने वित्त लेखा कार्यालय में ताला लगा दिया था और कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया था। इसको लेकर महकमें में अफरा तफरी का माहौल था।
हालांकि जिस भवन में लेखा कार्यालय को संचालित किए जाने की बात कही गई थी इसका निर्माण भी अभी पूरा नहीं हो सका है इस समस्या को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा लगाए गए ताले को खुलवा दिया। बुधवार को लेखा कार्यालय पुराने भवन में ही खुला और कर्मचारियों ने जरूरी काम निपटाया।
लेखा कार्यालय को पंतनगर स्थित बीएसए दफ्तर परिसर में संचालित करने के लिए कई बार निर्देश दिया गया लेकिन इस निर्देश का पालन नहीं हो रहा था। इसलिए बीईओ मुख्यालय को कार्यालय बंद करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि समस्याओं को देखते हुए ताला खुलवा दिया गया है और कार्यालय शिफ्टिंग के लिए 3 दिन की मोहलत दी गई है-अतुल तिवारी , बीएसए
ये भी पढ़ें- गोंडा: स्कूल भवन से बाहर किए गए लेखा कार्यालय के कर्मचारी, बीएसए के निर्देश पर बीईओ ने कराया बंद
