Shamli encounter : एसटीएफ इंस्पेक्टर की मौत के बाद सीएम योगी ने दुख जताते आर्थिक सहायता का किया ऐलान

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : शामली में बीते सोमवार को हुई मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बुधवार को इलाज के दौरान इंस्पेक्टर ने दम तोड़ दिया। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के साथ साहसिक मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए यूपी एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा, इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा करते हुए सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि 20 जनवरी को शामली जनपद के झिझाना इलाके में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। उनके तीन गोलियां लगी थी, एक 315 बोर की गोली लीवर को इंजर्ड कर पार हुई थी। आनन-फानन इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर की शहादत से पुलिस विभाग में शोक है और पोस्टमार्टम के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का शव पैतृक गांव बना-मसूरी पहुंचा। सीएम योगी ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा गृह जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद सुनील कुमार के नाम पर करने की घोषणा की है।
वहीं सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद सुनील कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। वहीं, डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुठभेड में चार बदमाश मार गिराए गए। इस दौरान इंस्पेक्टर सुनील भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया कि मारे गए बदमाशों में से एक की पहचान अरशद के रूप में हुई है और उस पर 1 लाख रुपये का इनाम था और वह सहारनपुर जिले के एक डकैती के मामले में वांछित था।
यह भी पढ़ें- Bahraich News : एसपी कार्यालय के सामने युवती ने एम्पुल तोड़ पी लिया रासायनिक पदार्थ