Kanpur: सीएसजेएमयू के कुलपति को मिली जान से मारने की धमकी, तीन अलग-अलग नंबरों से आरोपी ने किया फोन, FIR दर्ज

Kanpur: सीएसजेएमयू के कुलपति को मिली जान से मारने की धमकी, तीन अलग-अलग नंबरों से आरोपी ने किया फोन, FIR दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय पाठक को चार दिन पूर्व तीन अलग-अलग नंबरों से फोन कर किसी ने अभद्रता व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिससे हड़कंप मच गया। इस पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दी। विवि के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी डा. राघवेंद्र सिंह ने कल्याणपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 18 जनवरी को तीन अलग-अलग अज्ञात नंबरों से कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को किसी ने फोन किया। इस दौरान फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे अभद्रता व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पर उन्होंने विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी को घटना से अवगत कराया।

मामले को लेकर सुरक्षा अधिकारी डा. राघवेंद्र सिंह ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दी। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि विश्वविघालय के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सर्विलेंस और अन्य टीमें लगाकर पता लगाया जा रहा है।