Amroha : ग्राम प्रधान पति के मामा की हत्या मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, गिरफ्तार किए संदिग्धों से की जा रही पूछताछ

रहरा, अमृत विचार। सपा कार्यकर्ता व ग्राम प्रधान पति के मामा की हत्या के मामले में रहरा पुलिस को नामजद आरोपियों से अलग एक बड़ा सुराग मिला है। हालांकि, आधिकारिक रूप से पुलिस इसको अभी बताने से पीछे हट रही है। लेकिन इससे यह जाहिर है कि इशरत अली की हत्या में उसके भाई राहत अली द्वारा पुलिस को दिये गए नामजद आरोपियों से अलग अपराधियों या गैंग का भी घटना में शामिल होना स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
इशरत अली की हत्या वाले दिन सोमवार शाम को पुलिस ने उसके भाई राहत अली की तहरीर पर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर व पूर्व प्रधान पति नाजिम, कमर, रईस उर्फ छोटे, आकिब, नाहिद खां तथा पड़ोस के गांव शकरगड़ी निवासी विकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। रिपोर्ट लिखने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था। जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
नामजद हिस्ट्रीशीटर व पूर्व प्रधान पति अभी भी पुलिस से दूर
इशरत अली की हत्या में पुलिस छह नामजद आरोपियों में से मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर व पूर्व प्रधान पति नाजिम को मान रही है। जो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। क्योंकि नाजिम का फोन घटना वाले दिन से ही स्विच ऑफ है तथा वह घर से फरार है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के परिजनों को भी पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है।
दूसरे जिले में भी पुलिस दे रही दबिश
इशरत अली की हत्या में शामिल हिस्ट्रीशीटर व अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस बुलंदशहर, हापुड़ के अलावा उनकी रिश्तेदारियों में भी लगातार दविश दे रही है।
पुलिस घटना के खुलासा के करीब नजदीक तक पहुंच चुकी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दूसरे जनपदों में भी दबिश दी जा रही हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।-दीप कुमार पंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी
ये भी पढे़ं : अमरोहा : पति की हत्या में शामिल पत्नी व दो प्रेमी गिरफ्तार