Kanpur: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, आरोपी ने युवक पर चलाई थी गोली, साथी अभी भी चल रहा फरार
On
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। पनकी में घर के बाहर खड़े युवक पर गोली चलाने के मामले में पलिस ने फरार 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। घटना से दो दिन पहले पीड़ित ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपी को सचेंडी के एक रेस्टोरेंट में पीटा था ।
गंगागंज निवासी राहुल सिंह चौहान पर हफ्ते भर पहले उसके घर के बाहर इलाके के सागर ठाकुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध तमंचे से गोली चला दी थी। घटना के बाद से फरार आरोपी सागर ठाकुर व अभय यादव पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
इस घटना में बुधवार रात पुलिस ने आरोपी सागर ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। वही अभय यादव अभी भी फरार है, जबकि इस घटना में एक आरोपी ऐश्वर्य शक्ला को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी अभय की तलाश की जा रही है।