अमेरिकी-मेक्सिको सीमा की सुरक्षा में मदद के लिए 1,500 सैनिक भेजेगा पेंटागन 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करते ही प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए जारी शासकीय आदेश के तहत योजनाओं पर अमल शुरू हो गया है और पेंटागन, दक्षिणी सीमा की सुरक्षा के लिए 1,500 से अधिक सक्रिय सैनिकों को तैनात करना शुरू कर देगा। अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

कार्यवाहक रक्षा मंत्री रॉबर्ट सेलेसेस द्वारा बुधवार को तैनाती के आदेश पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से सैनिक या यूनिट जाएंगी। वहीं सैनिकों की संख्या में परिवर्तन भी हो सकता है। यह देखना अभी बाकी है कि क्या वे कानून प्रवर्तन का काम करेंगे या नही। सक्रिय ड्यूटी बल वहां पहले से ही मौजूद लगभग ढाई हजार अमेरिकी नेशनल गार्ड और रिजर्व बलों में शामिल हो जाएंगे। सैनिकों को रसद, परिवहन करने और अवरोध तैयार करने के लिए सीमा गश्ती एजेंटों की सहायता के मकसद से लगाया जाएगा। 

ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों द्वारा सैनिकों को पहले भी वहां भेजे जाने पर उन्हे ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ‘पॉसे कॉमिटेटस एक्ट’ के तहत सैनिकों को कानून प्रवर्तन कार्य करने से प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन इसमें बदलाव हो सकता है। अपने पहले के आदेशों में से एक में सोमवार को ट्रंप ने रक्षा मंत्री को ‘सीमाओं को सील करने’ और ‘अवैध सामूहिक प्रवासन’ को रोकने के लिए एक योजना बनाने का निर्देश दिया था।

ये भी पढे़ं : अगर रूस ने यूक्रेन में 'बेतुका युद्ध' समाप्त नहीं किया तो उस पर शुल्क और प्रतिबंध लगाए जाएंगे, डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी

संबंधित समाचार