केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, पूछा, ‘उत्तर प्रदेश में कितने घंटे कटती है बिजली?’

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया और दावा किया कि उन्होंने पांच वर्ष के भीतर दिल्ली में चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की। केजरीवाल ने यह टिप्पणी पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की। ‘आप’ सुप्रीमो पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।

केजरीवाल ने कहा, “मैंने बहुत से लोगों से पूछा और वे मुझे बता रहे हैं कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। हमारी (आप) सरकार दिल्ली में 10 वर्ष से है। हमने सुनिश्चित किया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहे।” उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 10 वर्ष से ‘डबल इंजन’ सरकार चला रही है। मैं योगी जी से विनम्रतापूर्वक पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में कितने घंटे बिजली कटौती होती है?”

ये भी पढ़ें-सीएम योगी 'AAP ' पर बरसे, कहा- दिल्ली को कूड़े के ढेर में बदला, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाया

संबंधित समाचार