लालकुआं में पौने सात बजे तक हुआ मतदान, 83.12 फीसदी वोट डाले

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

लालकुआं, अमृत विचार: नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को स्थानीय निकाय चुनाव में भारी उत्साह और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। शुरुआती दौर में लगभग 6 से 7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 12 बजे तक 29.97 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि दोपहर 2 बजे तक यह आंकड़ा 46.42 प्रतिशत तक पहुंच गया।


 शाम 4 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान हो चुका था, और शाम 5 बजे बाद तक लंबी-लंबी कतारें नजर आईं। अंतिम मतदान 6.45 बजे तक पूरा हुआ और कुल 83.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले। नगर पंचायत के कुल सात मतदान केंद्रों में आठ मतदेय स्थल थे, जिनमें दो केंद्र संवेदनशील और पांच अति संवेदनशील श्रेणी में थे। नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 5674 मतदाता थे, जिनमें 3066 पुरुष और 2608 महिलाएं शामिल थीं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी तुषार सैनी, जोनल मजिस्ट्रेट डीसी पंत, सेक्टर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे।

लालकुआं में वार्डों के मतदान आंकड़े
वार्ड 1: 1707 मतों में से 1405 वोट डाले गए
वार्ड 2: 995 मतों में से 782 वोट डाले गए
वार्ड 3: 805 मतों में से 679 वोट डाले गए
वार्ड 4: 538 मतों में से 464 वोट डाले गए
वार्ड 5: 735 मतों में से 631 वोट डाले गए
वार्ड 6: 528 मतों में से 466 वोट डाले गए
वार्ड 7: 366 मतों में से 289 वोट डाले गए