Bareilly: बिस्तर पर लेखपाल की जिंदा जलने से मौत, शराब और सिगरेट पीने के थे आदी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में गुरुवार की देर रात को एक लेखपाल की बिस्तर पर जिंदा जल कर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेजा। 

कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि रात 22.20 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त मिली कि अजय वीर सिंह निवासी टांडामैदासपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर (50) तहसील बहेडी में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे। जो सिविल लाइन में गायत्री पीजी में किराए पर अकेले रहते थे। 

पड़ोस में रहने वाले अन्य लोगों ने धुंआ और जलने की महक आने पर जा कर देखा तो बिस्तर पर जले हुए पड़े थे। आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि अत्यधिक शराब और स्मोकिंग के आदी थे। प्रथम दृष्टया घटना बिस्तर पर बीड़ी से आग लगने के कारण होना प्रतीत हो रही है, परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: ये क्या कर दिया! किसानों को देनी थी सब्सिडी, अपने खाते में ही डलवा बैठे, डीएम ने दिया जांच का आदेश

संबंधित समाचार