कानपुर के युवाओं को नौकरी का मौका: शहर आएंगी दिल्ली NCR की 27 कंपनियां, रोजगार मेलों में देंगी जॉब का ऑफर
कानपुर, अमृत विचार। शहर के युवाओं को रोजगार देने के लिए दिल्ली एनसीआर की 27 कंपनियां आएंगी। कोरोनाकाल के बाद वापस लौट रहीं कंपनियां सर्विस, बैंकिंग, गरमेंट और ऑटोमोबाइल सेक्टर की हैं। विभाग की ओर से जल्द ही नई शामिल हुई कंपनियों की लिस्ट जारी की जाएगी। सेवायोजन विभाग ने हाल में रोजगार मेलों में युवाओं के बीच एक सर्वे किया था।
इस सर्वे में युवाओं ने रोजगार के लिए पहली पसंद नोएडा को माना था। ऐसी स्थिति में अधिकारियों ने ऐसी कंपनियों से संपर्क किया जो पहले रोजगार मेलों में शामिल हो चुकी हैं। 27 ऐसी कंपनियां सामने आई जो कोरोनाकाल के बाद से रोजगार मेलों में शामिल नहीं हो रही थीं।
अधिकारियों और कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बातचीत में कुछ कंपनियों ने मार्च से मेलों में शामिल होने के लिए मौखिक हामी भी भी दी है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली एनसीआर की 27 नई कंपनियों में सिर्फ नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 23 कंपनियों को शामिल किया गया है। सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने कहा कि नई कंपनियों के शामिल होने के बाद युवाओं के रोजगार के लिए अवसर बढ़ गए हैं।
