शाहजहांपुर: सड़क हादसों में गई दो लोगों की जान, दो गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। अल्हागंज क्षेत्र में फर्रुखाबाद रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों को सीएचसी पर लाया गया। डाक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों के मामूली चोट आई है। इधर खुदागंज क्षेत्र में गौवंश को बचाने के चक्कर में बाइक सड़क पर पलट गई और बाइक पर सवार व्यक्ति घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी बरेली में मौत हो गई।

अल्हागंज थाना क्षेत्र के गांव लालपुर नया गांव निवासी 28 वर्षीय मुकेश कुमार अपने साथी रामकुमार और राजीव कुमार के साथ अल्हागंज बाजार गया था। गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे तीनों लोग बाइक से अल्हागंज से अपने गांव लौट रहे थे। फर्रुखाबाद रोड इमलिया गांव के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पर लाया गया। डाक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायलों के मामूली चोट आईं थीं। मृतक की शादी नहीं हुई थी। तीन भाइयों में छोटा था और मजदूरी करता था। उसकी मां का नाम शकुन्तला था। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खुदागंज: थाना क्षेत्र के गांव नवदिया गाजीपुर निवासी शिशुपाल ने बताया कि गुरुवार की शाम सात बजे वह खुदागंज से अपने घर वापस आ रहा था। बाइक पर उसके पिता 52 वर्षीय रामपाल पीछे बैठे हुए थे। अकबरपुर गांव के सामने गौवंश को बचाने के चक्कर में बाइक पलट गई और उसके पिता घायल हो गए। वह अपने पिता को लेकर बरेली के एक अस्पताल में गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: रामगंगा नदी में 212 कछुए छोड़े, संरक्षण का लिया संकल्प

संबंधित समाचार