Bareilly: 25 पार्कों में बनेगा ओप जिम, नगर निगम ने ढाई करोड़ रुपये किए आवंटित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पहले चरण में 25 पार्कों में ओपन जिम की होगी व्यवस्था

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम स्मार्ट सिटी की तरह 25 पार्कों में ओपन जिम बनवाएगा। इसके लिए 15वें वित्त की मद में ढाई करोड़ के बजट का आवंटन किया गया है।

अब तक स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से पार्कों में ओपन जिम बनाए जा रहे थे। हालांकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में सिर्फ वार्डों की सफाई पर फोकस होगा। इसको देखते हुए नगर निगम ने चरणबद्ध तरीके से वार्डों में ओपन जिम बनाने की कार्ययोजना बनाई है। इसके लिए 15 वें वित्त की मद में ढाई करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने पार्कों की सूची और टेंडर प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि हर हाल में अगले माह से काम शुरू हो सके।

इन पार्कों में लेग प्रेस मशीन, रोइंग मशीन, डबल क्रॉस वाकर मशीन, ट्विस्टर मशीन, चिनअप्स, पुशअप्स, सिटअप्स, साइक्लिंग के इंतजाम के साथ पाथ वे भी बनाया जाएगा। पार्षदों से कहा गया है कि वह अपने वार्ड के ऐसे पार्क की जानकारी दे, जहां ज्यादा लोग आते हों। पार्कों के रखरखाव के लिए एजेंसी तय होने वाली है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई जानी है।

लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कॉलोनियों के बीच स्थित पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था होगी। इसके लिए बजट स्वीकृत किया गया है। ओपन जिम बनने से लोगों को बिना कोई खर्च किए घर के पास जिम की सुविधा मिलेगी- उमेश गौतम, मेयर।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मां के अवैध संबंध के चलते बेटा बना हत्यारा, ममेरे भाई के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या की थी

संबंधित समाचार