अब नाबालिग के माता-पिता को रहना होगा साथ, देनी होगी सहमति...तब बनेगा पासपोर्ट; अभी तक ऐसे बन जाता था...
नाबालिग के पासपोर्ट में अब माता-पिता को रहना होगा साथ
कानपुर, अमृत विचार। यदि आप अपने नाबालिग बच्चे का पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, तो पासपोर्ट ऑफिस में बच्चे के माता-पिता दोनों को रहना होगा और अपनी सहमति देनी होगी। अभी तक पिता या माता में कोई एक अपने बच्चे को लेकर पासपोर्ट ऑफिस चले जाते थे और पासपोर्ट बन जाता था।
केंद्र सरकार के इमिग्रेशन विभाग ने 20 जनवरी 2025 से इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया है। नई गाइड लाइन के अनुसार नाबालिग के पासपोर्ट के लिए माता-पिता दोनों की सहमति जरुरी है। यदि माता पिता में कोई एक पासपोर्ट कार्यालय आने की स्थिति में नहीं है और कहीं दूर है या फिर विदेश में है तो ऐसी स्थिति में हलफनामा देना होगा। 17 जिलों के पासपोर्ट का काम कानपुर में कोकाकोला चौराहा के पास स्थित पासपोर्ट कार्यालय में होता है।
