20 उद्यमियों के साथ मिलकर बनेगा सेंटर ऑफ एक्सिलेंस: Kanpur के HBTU में उद्यमी, छात्र व शिक्षक मिलकर कुछ इस तरह करेंगे काम...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। एचबीटीयू में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में उद्योग संबंधी समस्याओं का समाधान होगा। इस सेंटर में छात्र, उद्यमी और शिक्षक एक साथ मिलकर आपसी सहयोग करते हुए चुनौतियों पर शोध व नवाचार को बढ़ावा देंगे। विवि में सेंटर बनाए जाने के लिए प्रक्रिया तेज हो गई हैं। कोरम पूरा करने के लिए शहर से 20 उद्यमियों को इसमें जोड़ा जाना है।  

हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाया जाएगा। इस सेंटर में ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना के तहत कारोबार करने वाले उद्यमियों को जोड़ा जाना है। विवि में इसके लिए योजना बन गई है। इस सेंटर में खासतौर पर उद्योग की चुनौतियों पर कचरा प्रबंधन और उसके निस्तारण, ओडीओपी के उत्पादों से संबंधित नवाचार किए जाएंगे। 

सेंटर के शुरू होने के बाद विवि के छात्रों के शैक्षिणिक भ्रमण और रोजगार के रास्तों का भी सुलभ होना विवि प्रशासन मान रहा है। उधर सेंटर के स्थापित होने के बाद उद्यमियों के कारोबार क्षेत्र में मांग, बाजार मांग, नए शोध पर भी सर्वे काम आसान हो सकेगा। विवि का मानना है कि इस सेंटर से शहर के उद्यमियों, छात्रों व विशेषज्ञों के बीच एक कॉमन प्लेटफॉर्म बनेगा जिससे तीनों को ही लाभ हासिल हो सकेगा। 

रजिस्ट्रार अंजू वर्मा ने बताया कि सेंटर के लिए विवि में प्रक्रिया कार्य तेज हो गया है। अब तक इसके लिए तीन बैठकें हो चुकी है। जल्द ही विवि में इस सेंटर की सुविधा की शुरुआत संभव हो सकेगी। सेंटर बनने के बाद विवि के छात्रों की ओर से किए जाने वाले नवाचार के लिए फंडिंग आसान हो सकेगी। 

इसकी वजह उद्यमियों की ओर से दिए गए विषयों पर युवाओं की ओर से नवाचार करना है। इसके अलावा नवाचार पूरा होने के बाद उसे बाजार में उतारने के लिए भी छात्रों को सिर्फ एक्सिलेंस सेंटर में शामिल उद्यमियों तक पहुंच बनानी होगी।

ये भी पढ़ें- Bareilly: अवैध खनन पर शिकंजा! डंपर, जेसीबी, पोकलैंड और ट्रैक्टर सीज

संबंधित समाचार