Bareilly: अवैध खनन पर शिकंजा! डंपर, जेसीबी, पोकलैंड और ट्रैक्टर सीज
बरेली, अमृत विचार: अवैध खनन की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को भोजीपुरा क्षेत्र में छापामारी की। टीम को देख खनन कर रहे लोग फरार हो गए। मौके पर मिले डंपर, जेसीबी, पोकलैंड और ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया।
एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना पर भोजीपुरा क्षेत्र के मकरंदापुर में नायब तहसीलदार विदेह सिंह को टीम के साथ भेजा था। अवैध खनन वाले हाथ नहीं आए। मौके पर पांच डंपर, जेसीबी, पोकलैंड और ट्रैक्टर मिला। सभी वाहन थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिए हैं। अब मामले में जुर्माना लगाने की कार्रवाई कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 25 पार्कों में बनेगा ओप जिम, नगर निगम ने ढाई करोड़ रुपये किए आवंटित
