अयोध्या: दुल्हन की तरह सजी रामनगरी, रामलला व हनुमानगढ़ी पर लंबी कतार, दो से तीन घंटों में हो रहे दर्शन

अयोध्या, अमृत विचार। महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं से रामनगरी खचाखच भर गई है। राम मंदिर व हनुमानगढ़ी मंदिर में सुबह चार बजे से ही लोग कतार में लगकर दर्शन पूजन कर रहे हैं। करीब दो किमी लंबी कतार के चलते श्रद्धालुओं को दर्शन करने में दो से तीन घंटे लग रहे हैं। वहीं अयोध्या में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के चलते श्रद्धालु करीब तीन किमी पैदल चलकर मंदिर तक पहुंच रहे हैं।
प्रयागराज महाकुंभ से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। धर्मपथ, रामपथ समेत प्रमुख मठ मंदिर रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा रहे हैं। शनिवार को एकादशी तिथि के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हाल यह रहा कि रामपथ समेत अयोध्या के गली कूंचे भी श्रद्धालुओं से खचाखच भर गए।
वहीं भीड़ को लेकर रामपथ से जुड़ने वाले सभी गलियों को बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया। साथ ही पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के अंदर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया। बसों व निजी साधनों से आ रहे श्रद्धालुओं को नेशनल हाईवे, मोहबरा बाजार चौराहा, उदय चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर बनाए गए पार्किंग पर वाहन को खड़ा कराया गया।
जिससे श्रद्धालु करीब तीन किलोमीटर पैदल चल कर सरयू नदी, हनुमान गढ़ी व राम मंदिर तक पहुंचे। सैकड़ों वाहन सड़क किनारे दोनों पटरियों पर खड़े रहे। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि भीड़ को देखकर शहर के अंदर भी डायवर्जन लागू किया गया है। सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं अतुलनीय
हैदराबाद के तेलंगाना से अयोध्या धाम आए भोला राम चौधरी ने बताया कि हम प्राण प्रतिष्ठा के पहले भी अयोध्या आए थे लेकिन तब व आज के इंतजामों व विकास में ज़मीन-आसमान का फ़र्क है। सरकार ने यहां जिस प्रकार की व्यवस्था की है वह अतुलनीय है। राजस्थान से आए मंगला राम देवर्षि ने कहा कि पार्किंग, ठहरने, शौचालय आदि की व्यवस्था बहुत अच्छी है।
सुरक्षा के साथ पुलिस श्रद्धालुओं की मदद भी कर रही है। गुजरात के सुनील जोशी ने कहा कि हम मथुरा, आगरा, काशी व प्रयागराज महाकुंभ गए, कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई। बहुत ही आसानी से दर्शन पूजन भी हुआ। प्रशासन का भीड़ का मैनेजमेट बहुत ही बेहतरीन है। कहा कि महाकुंभ की भव्यता और अयोध्या की सुंदरता का बखान शब्दों में नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें:-Facebook पर पैगंबर मुहम्मद और उनकी पत्नियों का अपमान करने वाले चार मुस्लिम युवकों को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा